Tuesday, November 9, 2010

है खेल अज़ाब यह ज़िंदगी


है खेल अज़ाब यह ज़िंदगी
हू एक हसीं खुवाब थी
एक पहेली है यह ज़िंदगी
क्या व्हो एक बेवफा थी

सहेली थी व्हो मोहब्बत की
उसकी मोहब्बत बेवफा थी
दोष था किसी और का
हुई मीठी खाख व्हो परी
आजा समेट लूँ बाहों में
मेरी ज़िंदगी की है तू हँसी
अश्कों से मिटा दे वोह यादें
वो दर्द की महकती काली
इस दिल की है सरताज तू
बिन तेरे फिरू मैं गली गली
बेवफा एक बार मुस्कुरा दे
लगे तेरे दिल में कभी तो मैं थी

Tera Ahasas


तन्हा रेत के तरहा दिल, लहरो संग बग़ावत करता है
तूने मुझे ठुकरा दिया, हो चला तू बेवफा
तू ना रहा तो क्या, संग मेरे तेरा अहसास है
दीवानी मैं तेरी, दफ़न सीने मे सच्चा वो अहसास है

in life

Id ego supperego
ha ha ho ho Let’s go
Pleasure reality perfection
Inheritance experience socialization
A zig-zag, see-saw run
LIFE IS FUN.

KAVITA


तू न रहा तो क्या
तेरे अहसास है
तू बेवफा है तो क्या
सच्चा तेरा अहसास है

तूने ठुकरा दिया तो क्या
ज़िंदा तेरा आहेसस है
तू छोड चला गया तो क्या
तेरी यादो का अहसास तो है
******

hindi kavita


तन्हा रेत के तरहा दिल, लहरो संग बग़ावत करता है
तूने मुझे ठुकरा दिया, हो चला तू बेवफा
तू ना रहा तो क्या, संग मेरे तेरा अहसास है
दीवानी मैं तेरी, दफ़न सीने मे सच्चा वो अहसास है
***