है खेल अज़ाब यह ज़िंदगी
हू एक हसीं खुवाब थी
एक पहेली है यह ज़िंदगी
क्या व्हो एक बेवफा थी
सहेली थी व्हो मोहब्बत की
उसकी मोहब्बत बेवफा थी
दोष था किसी और का
हुई मीठी खाख व्हो परी
हू एक हसीं खुवाब थी
एक पहेली है यह ज़िंदगी
क्या व्हो एक बेवफा थी
सहेली थी व्हो मोहब्बत की
उसकी मोहब्बत बेवफा थी
दोष था किसी और का
हुई मीठी खाख व्हो परी
आजा समेट लूँ बाहों में
मेरी ज़िंदगी की है तू हँसी
अश्कों से मिटा दे वोह यादें
वो दर्द की महकती काली
मेरी ज़िंदगी की है तू हँसी
अश्कों से मिटा दे वोह यादें
वो दर्द की महकती काली
इस दिल की है सरताज तू
बिन तेरे फिरू मैं गली गली
बेवफा एक बार मुस्कुरा दे
लगे तेरे दिल में कभी तो मैं थी
बिन तेरे फिरू मैं गली गली
बेवफा एक बार मुस्कुरा दे
लगे तेरे दिल में कभी तो मैं थी